नमो क्रिकेट कैंप  से क्रिकेट की संभावनाओं को तलाशा जायेगा : संजय सेठ

राँची

रांची : रांची के सांसद संजय सेठ ने कहा कि नमो क्रिकेट कैंप का आयोजन क्रिकेट की संभावनाओं को तलाशने के लिए होगा. सांसद शनिवार को अरगोड़ा स्थित कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि रांची में क्रिकेट की अपार संभावनाएं हैं. इसे तराश कर और बेहतर किया जा सकता है.

रांची ने क्रिकेट जगत को धोनी जैसे सितारे दिए

रांची ने क्रिकेट जगत को महेंद्र सिंह धोनी जैसे सितारे दिए. भविष्य में कई महेंद्र सिंह धोनी रांची में है, उनका मनोबल बढ़ाने की आवश्यकता है. थोड़े बेहतर प्रशिक्षण की आवश्यकता है. इसी उद्देश्य से एक जून से 10 जून 2023 तक शारदा ग्लोबल स्कूल बुकरू (कांके) में 10 दिवसीय नमो क्रिकेट कैप का आयोजन किया गया है.

क्रिकेट कैंप का संचालन प्रदीप खन्ना के मार्गदर्शन में होगा

सांसद ने कहा कि इस क्रिकेट कैंप का संचालन बिहार- झारखंड के भूतपूर्व रणजी खिलाड़ी प्रदीप खन्ना के मार्गदर्शन में संपन्न होगा. यहां बच्चों को क्रिकेट के बेहतर गुर सिखाया जाएंगे. इस क्रिकेट कैप में नवोदित अंडर 17 क्रिकेटरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण शिविर के लिए फॉर्म विद्यालय के माध्यम से ही स्वीकार किया जायेगा. प्रशिक्षण में भाग लेने वाले खिलाडियों की उम्र सीमा 15 से 17 वर्ष निर्धारित की गयी है.

फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 25 मई तक

प्रशिक्षण में भाग लेने वाले बच्चों के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 25 मई रखी गयी है. इस प्रशिक्षण शिविर में जितने भी बच्चे भाग लेंगे उनका एक ट्रायल लिया जाएगा. ट्रायल के आधार पर 50 बच्चों को प्रशिक्षण के लिए सेलेक्ट किया जाएगा. ट्रायल 28 मई दिन रविवार को शारदा ग्लोबल स्कूल में संपन्न होगा. यह प्रशिक्षण सुबह 7:00 बजे से 12:00 बजे तक आयोजित की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *