namo cricket

नमो क्रिकेट कैंप का समापन कल, तलाश क्रिकेट की प्रतिभाओं का

खेल राँची

रांची : क्रिकेट की अपार संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए रांची के सांसद संजय सेठ के द्वारा नमो क्रिकेट कैप का 10 दिवसीय आयोजन किया गया. कल इस कैंप का समापन समारोह संपन्न होगा इस समापन समारोह में सांसद संजय सेठ सहित शहर के कई गणमान्य लोग शामिल रहेंगे. सांसद संजय सेठ का उद्देश्य झारखंड में छिपी प्रतिभा को आगे करना है.

रांची में कई ऐसे प्रतिभान खिलाड़ी, मनोबल बढ़ाने की आवश्यकता

रांची में कई ऐसे प्रतिभान खिलाड़ी है  जिसे थोड़ा सा मनोबल बढ़ाने की आवश्यकता है थोड़े बेहतर प्रशिक्षण की आवश्यकता है, जिससे वे अपने राज्य और देश का नाम रोशन कर सकते हैं. इसी उद्देश्य से 1 जून से 10 जून 2023 तक शारदा ग्लोबल स्कूल बुकरू (कांके) में 10 दिवसीय नमो क्रिकेट कैप का आयोजन किया गया था.

कैंप का संचालन प्रदीप खन्ना के मार्गदर्शन में हुआ

इस क्रिकेट कैंप का संचालन बिहार झारखंड के भूतपूर्व रणजी खिलाडी प्रदीप खन्ना के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ. यहां बच्चों को क्रिकेट के बेहतर गुर सिखाया गए. इस क्रिकेट कैंप में नवोदित अंडर 17 क्रिकेटरों को प्रशिक्षण दिया गया. इस खेल के संयोजक संजय पोद्दार ने बताया आज रांची के विभिन्न स्कूल के 50 बच्चों का चयन किया गया था.

प्रदीप खन्ना के देखरेख में बच्चों का चयन किया गया था

प्रशिक्षक प्रदीप खन्ना के देखरेख में बच्चों का चयन किया गया था प्रशिक्षण में भाग लेने वाले खिलाडियों की उम्र सीमा 15 से 17 वर्ष निर्धारित की गयी थी. 1 जून से प्रशिक्षण शिविर सुबह 7:00 बजे से 12:00 बजे तक आयोजित किया गया. इस प्रशिक्षण शिविर में झारखंड के कई नामी गामी खिलाड़ियों द्वारा भी बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *