Namkum Firing Case : रांची पुलिस ने नामकुम में जमीन विवाद को लेकर हुई फायरिंग मामले में मुख्य आरोपी सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने दो पिस्टल, छह गोली, दो बाइक और 13 मोबाइल फोन बरामद किया है. इनमे मुख्य आरोपी प्रवेश कुमार, सूरज कुमार साहू, सुनील मुंडा, विनोद कुमार राम, शुभम कुमार, मनीष उर्फ मोनू कुमार गिरी, विजय टोप्पो, रोहन सिंह, समीर बा, आलोक कुल्लू, प्रकाश कुमार और रवि सिन्हा शामिल हैं.
नामकुम थाने में एएसपी ने बताया- 1.44 एकड़ जमीन को लेकर है विवाद
एएसपी मूमल राज पुरोहित ने शनिवार को नामकुम थाने में प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि नामकुम थाना के केतारीबगान में 1.44 एकड़ जमीन को लेकर कई वर्षों से विवाद चल रहा था. यह जमीन भुईहरी एवं पहनई है, जो खतियान में रंजीत पाहन के नाम से दर्ज है.
विवाद में कई बार धारा-144 के तहत कार्रवाई की गयी
इसी जमीन विवाद को लेकर कई बार धारा-144 के तहत कार्रवाई की गयी है. अनुमंडल दण्डाधिकारी सदर, रांची ने अपने निर्णय में स्वामित्व विवाद को लेकर सक्षम न्यायालय में जाने का आदेश दिया है. अनुमंडल दण्डाधिकारी सदर रांची ने 27 अगस्त, 22 को उक्त भूमि में स्टेटश को रखने का आदेश दिया था, जिसे 22 अक्टूबर, 22 को विलोपित कर दिया गया.
रंजीत पाहन निर्माण करा रहा था, जिसे दूसरे पक्ष ने तोड़ दिया था
इसके बाद रंजीत पाहन उक्त जमीन में निर्माण कार्य करा रहा था, जिसे बीच में द्वितीय पक्ष के सन्नी आकाश खलखो की ओर से तोड़ा भी गया था. इस संबंध में नामकुम थाने में चार फरवरी को मामला दर्ज किया गया था. बावजूद इसके रंजीत पाहन की ओर से उक्त जमीन में कार्य किया जा रहा था.
16 मार्च को कार्य को बंद करा दिया गया
इसके बाद 16 मार्च को अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची के यहां से स्टेटस को प्राप्त होने पर कार्य को बंद करा दिया गया था. फिर 17 मार्च को ग्रेस खलखो के समर्थक करीब 50-60 व्यक्ति निर्माण कार्य को तोड़ने के लिए उक्त भूमि पर पहुंचे एवं तोड़-फोड़ शुरू किये.
रंजीत पाहन की तरफ से 40-50 लोग भिड़ गये एवं मारपीट की
इसी बीच रंजीत पाहन के तरफ से 40-50 लोग आपस में भिड़ गये एवं मारपीट होने लगी. दोनों तरफ से फायरिंग की घटना हुई, जिसमें रंजीत पाहन के ग्रुप की महिला नीलिमा सरोज के सिर में एवं एक व्यक्ति आशीष श्रीवास्तव के घुटना में चोट लगी. रंजीत पाहन के तरफ से आये शूटर प्रवेश कुमार राम और सुरज साहू की ओर से फायरिंग की गयी, जिससे राहुल नाग एवं आशीष कुमार के पैर में गोली लगी. दोनों का इलाज रिम्स अस्पताल रांची में चल रहा है. प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंच कर शान्ति व्यवस्था कायम की.
अजय जोसेफ खलखो की ओर से एफआईआर दर्ज कराया गया
Namkum Firing Case : एएसपी ने बताया कि मामले में अजय जोसेफ खलखो की ओर से अशोक पासवान और उनके गुर्गे के खिलाफ नामकुम थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया है. दूसरे पक्ष के रंजीत पाहन ने 11 नामजद एवं 70-80 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. कांड अनुसंधान के क्रम में 12 आरोपितों को हथियार एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है.