रांची : नगड़ी क्रिकेट एकेडमी और द अचीवर्स क्रिकेट एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में नगड़ी के कोलांबी मैदान में आज नगड़ी अचीवर्स चैलेंजर ट्रॉफी प्रतियोगिता के पांचवा मैच नगड़ी अचीवर्स पैंथर्स और नगड़ी अचीवर्स बुल्स के बीच में हुआ. बुल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. पैंथर्स की टीम ने 20 ओवरों में 08 विकेट खो के 139 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए लायंस की टीम 19.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 114 रन ही बना सकी.
मैच के उपरांत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए रविराज सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया. प्लेयर ऑफ द मैच का इनाम Nagri cricket academy के कोच श्री सौमित्र पटनायक, पूर्व सीनियर खिलाड़ी विकास श्रीवास्तव, अमित मिश्रा एवम आजसू के प्रदेश संयोजक गौतम सिंह ने संयुक्त रूप से दिया.
संक्षिप्त स्कोर
नगड़ी अचीवर्स पैंथर्स : 139/08(20 ओवर)
मनीष साहू – 33 (4×2)
रविराज सिंह– 27 (4×2)(6×1)
साहिल सिंह– 18 (4×1)
दिलीप मुंडा– 02/ 25 (04 ओवर)
अरबाज, उज्वल, अभिषेक 1–1 विकेट.
नगड़ी अचीवर्स बुल्स : 114/10(19.4) ओवर)
दिलीप मुंडा – 56 (4×6) (6×2)
प्रेम राज– 24 (6×1)(4×1)
शशांक –11 (4×1)
अमृत उरांव 02/21
रविराज सिंह 02/22
ऋषिराज, विनय,अंबर 1–1 विकेट
कल के मैच: नगड़ी अचीवर्स लायंस बनाम नगड़ी अचीवर्स पैंथर्स.