नगड़ी दोहरे हत्याकांड का खुलासा, 36 घंटे में सेना का जवान समेत 2 गिरफ्तार

यूटिलिटी

Ranchi : नगड़ी में दोहरे हत्याकांड में रांची पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 36 घंटे के अंदर पूरे मामले का खुलासा करते हुए सेना के जवान समेत दो अपराधी को गिरफ्तार किया है. SIT को यह सफलता डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुई है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार और गोली को जप्त किया है. पुलिस दोनों से पूरे मामले में पूछताछ कर रही है. हालांकि, दोनों की गिरफ्तारी को लेकर कोई भी अधिकारी पुष्टि अब तक नहीं की गई है.

क्या है मामला :
बता दें कि मंगलवार की रात करीब नौ बजे स्कूटी सवार दो अपराधियों ने नगड़ी थाना क्षेत्र के कतरपा गांव में बुधराम मुंडा और मनोज कच्छप की गोली मारकर हत्या कर दी थी. दोनों चाचा-भतीजा थे. वहीं एक व्यक्ति इस घटना में बाल बाल बच गया था. अब तक की जांच के अनुसार, जमीन विवाद के चलते दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. सूत्र के मुताबिक, मृतक बुधराम मुंडा के भाई ने सेना के जवान पर हत्या का आरोप लगाया है. उससे जमीन बेचने के एवज में रुपये लिए थे. लेकिन मृतक बुधराम मुंडा जमीन बेचने में अड़चन डाल रहा था. इसको लेकर कई महीनों से विवाद चल रहा था. इसी बीच जवान और उसके साथियों ने बुधराम मुंडा को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और बीते मंगलवार की रात मौका देखकर अपराधियों ने बुधराम मुंडा को गोली मार दी. बुधराम के रिश्ते में लगने वाले भतीजे मनोज कच्छप ने गोली मारते जवान और उसके साथियों को पहचान लिया था. इसलिए अपराधियों ने उसे भी गोली मार दी.

वहीं स्थानीय लोगों ने पोस्टमार्टम के बाद शव के साथ बुधवार देर रात तक सड़क जाम कर रखा था, जिससे गाड़ियों की लंबी लाइनें लग गयी थी. देर रात वरीय अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम हटा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *