लखनऊ : पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरूण गांधी ने टिकट कटने के बाद पीलीभीत वासियों के नाम से एक मार्मिक पत्र लिखा है. पत्र में वरूण ने पीलीभीत से अपनी यादों को जिक्र करते हुए लिखा कि पीलीभीत से मेरा रिश्ता अंतिम सांस तक खत्म नहीं हो सकता. सांसद के रूप में नहीं तो बेटे के तौर पर ही सही मैं आजीवन आपकी सेवा के लिए प्रतिबद्ध हूँ. मेरे दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले रहेंगे.
आम आदमी की आवाज उठाता रहूँगा
वरूण गांधी आगे पत्र में लिखते हैं कि मैं राजनीति में आम आदमी की आवाज उठाने आया था और आज आपसे यही आशीर्वाद मांगता हूँ कि सदैव वह कार्य करता रहूँगा भले ही उसकी कोई भी कीमत चुकानी पड़े. भाजपा सांसद ने लिखा कि मेरा और पीलीभीत का रिश्ता प्रेम व विश्वास का है, जो किसी राजनीतिक गुणा-भाग से बहुत ऊपर है.
विदित हो कि इस पीलीभीत से वरूण गांधी का टिकट काटकर भाजपा ने उत्तर प्रदेश सरकार के काबीना मंत्री जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है.