Ranchi : गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के दिन राजधानी रांची में मटन-चिकन व मछली की सभी दुकानें बंद रहेंगी. इस संबंध में रांची नगर निगम की ओर से दिशा-निर्देश जारी किया गया है.
रांची नगर निगम के अपर प्रशासक की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के दिन शहर में एक भी मटन-चिकन या मछली की दुकान नहीं खुलेगी. वहीं, इस दौरान आदेश का उल्लंघन करते हुए जो भी मटन-चिकन या मछली की बिक्री करते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.