Chaimbar 2

चैंबर भवन में संगीतमय होली मिलन समारोह

राँची

रांची : फेडरेशन चैंबर के फिल्म, कला एवं संस्कृति उप समिति और मेरी आवाज मेरी पहचान के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को चैंबर भवन में संगीतमय होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शामिल होनेवाले सभी आगंतुकों का प्रवक्ता ज्योति कुमारी ने अंगवस्त्र और चिप्स- चॉकलेट की माला पहनाकर स्वागत किया गया.

चैंबर अध्यक्ष ने दी बधाई

मौके पर चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने प्रदेश के सभी व्यापारियों, उद्यमियों और प्रोफेशनल्स को रंगोत्सव पर्व की बधाई दी. इस अवसर पर उपस्थित कवयित्रियों ने अपने काव्य से लोगों का मनोरंजन किया.

इस अवसर पर उपस्थित रहे लोग

इस अवसर पर चैंबर उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, अमित शर्मा, महासचिव डॉ अभिषेक रामाधीन, सह सचिव शैलेष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुनील केडिया, रामगढ के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमित साहू, प्रवक्ता ज्योति कुमारी, कार्यकारिणी सदस्य परेश गट्टानी, रोहित अग्रवाल, राहुल साबू, नवीन अग्रवाल, उप समिति चेयरमैन आनंद जालान, राजीव प्रकाश चौधरी, पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा, सदस्य विवेक अग्रवाल, संजय अखौरी, कवयित्री संगीता कुजारा टॉक, सुधा पटनायक, प्रिया बुधिया, कवीता होरो, मीना बंधन, राजीव थेपडा, देवेश खान, आरजीटीए के अध्यक्ष संजय जैन,

सुनील सिंह चौहान, रांची चैंबर पंडरा के अध्यक्ष संजय माहुरी, शंभू गुप्ता, अनिल शर्मा, माहेश्वरी सभा के किशन साबू, शशांक भारद्वाज, किशन अग्रवाल, गौरव मंत्री, अनिस सिंह, शैलेंद्र सुमन, प्रकाश ढेलिया, प्रेमचंद श्रीवास्तव, संदीप वर्मा, संदीप नागपाल, अरुण जोशी, अमित कच्छप, सुनील अग्रवाल, एसबी सिंह, निरंजन शर्मा, प्रमोद सारस्वत, शंकर धानुका, विष्णु सिंह, चंद्रकांत गोपालका सहित सैकडों व्यवसायी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *