पलामू में हत्यारोपित के पैर में लगी गोली, लोडेड पिस्टल कॉक करने के दौरान हुआ हादसा

यूटिलिटी

पलामू : जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर में नशे की हालात में लोडेड पिस्टल कॉक करने के दौरान फायर होने से एक हत्यारोपित के पैर में गोली लग गई. उसे मेदिनीनगर के डॉ. राहुल अग्रवाल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मंगलवार को उसका बयान लेकर हथियार देने वाले युवक की तलाश कर रही है.

जख्मी युवक की पहचान मेदिनीनगर के माली मुहल्ला निवासी भास्कर पांडेय उर्फ मोंटी पांडेय के रूप में हुई है. वह नमिता देवी मर्डर केस में जेल जा चुका है. मेदिनीनगर सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने मंगलवार अपराह्न तीन बजे बताया कि मोंटी पांडेय ने पुलिस को जानकारी दी कि सोमवार को चैनपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर के इलाके में उसे गोली लगी. शराब पीने के बाद नशे में पिस्टल कॉक करके देखने पर अचानक गोली चली और पैर को छेदते हुए निकल गई. घटना के वक्त मोंटी के साथ मौजूद लोगों के बारे में भी जानकारी ली जा रही है. पैर में गोली लगी है. उसकी हालत खतरे से बाहर है.

जख्मी मोंटी पांडे के अनुसार, नमिता देवी मर्डर केस में 2 महीने पहले जेल से जमानत पर बाहर आया है. 7 फरवरी, 2024 को सद्दीक चौक के समीप शाहपुर जाने वाली सड़क पर नमिता देवी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मोंटी पांडे को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था. जेल से निकलने के बाद से विश्रामपुर के तोलरा में नानी के घर रह रहा था.

मोंटी सोमवार को हाजिरी लगाने के लिए न्यायालय में पहुंचा था. यहां उसकी मुलाकात स्टेशन रोड के नागा पांडेय और बारालोटा के सोनू तिवारी, रिंकू दुबे, पिंकू तिवारी से हुई. नागा भी हाजरी लगाने पहुंचा था. सभी लोगों ने मिलकर शराब पार्टी करने की योजना बनाई. शाहपुर से शराब लेकर कल्याणपुर जाने लगे तो मोंटी पांडे को उसके साथियों ने कहा कि उसकी जान को खतरा है. इसलिए साथ में पिस्टल भी रखा जाए ताकि सेफ्टी रहे.

एक महीने पहले दोस्त बने एकराम कुरैशी से शाहपुर के गढ़वा रोड में जाकर मोंटी ने पिस्टल लिया और फिर कल्याणपुर के लिए निकल गया. शराब पीने के बाद नशे में पिस्तौल निकाल कर कॉक करने के दौरान अचानक गोली चल गई और उसके पैर को छेड़ते हुए निकल गई. घटना के बाद उसके साथी उसे लेकर डॉ. राहुल अग्रवाल के निजी अस्पताल में पहुंचे. जब इसकी सूचना पुलिस को हुई तो उसके साथी उसे अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए. पुलिस कस्टडी में मोंटी का इलाज किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *