हजारीबाग : हजारीबाग नगर निगम के सफाई कर्मी मांगों को लेकर पिछले 14 दिनों से हड़ताल पर हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह ने शनिवार को सफाई कर्मियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना.
मुन्ना सिंह ने कहा कि आपकी मांग जायज है. साथ ही कहा कि नगर विकास मंत्री तथा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस बारे में बात कर आपकी समस्याओं को रखने का प्रयास करूंगा.
उल्लेखनीय है कि नगर निगम कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से शहर में कचरों का अंबार लगा हुआ है. शहर में बिना मास्क लगाए लोग नहीं निकल पा रहे हैं. फिर भी प्रशासन की कानों में जूं तक नही रेंग रहा.
इस मौके पर लोकल बॉडीज के अध्यक्ष जम्मू राम, दीपक गोस्वामी, गौतम राम, सुधीर राम, अहमद राजा, बजरंग राम, जितेंद्र बाल्मीकि, आजाद अहमद, गुलाम रब्बानी, अजय राम, बबलू सिंह, दिनेश यादव, और सुजीत सिंह मौजूद रहे.