भाजपा के आग्रह पर चुनाव मैदान से हटे रांची विस सीट से निर्दलीय प्रत्याशी मुनचुन राय

यूटिलिटी

रांची : रांची विधानसभा सीट से भाजपा नेता मुनचुन राय और संदीप वर्मा चुनाव मैदान से अपना नामांकन वापस ले लिया है. मुनचुन राय ने रांची विधानसभा सीट से निर्दलीय नामांकन किया था. मुनचुन राय को चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और सीपी सिंह ने नामांकन वापस लेने के लिए मनाया है जबकि सदीप वर्मा को हिमंता बिस्वा सरमा और दीपक प्रकाश ने मनाया है. इससे पहले कांके सीट से ताल ठोंकने वाले कमलेश राम को भी मनाया गया था.

रांची विधानसभा सीट से मुनचुन राय ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया था लेकिन उन्होंने बुधवार को मीडिया के समक्ष नामांकन वापस लेने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि वे अपनी बातों और सिद्धांतों पर आज भी कायम हैं लेकिन समाज के लोगों और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा बार-बार नाम वापस लेने का आग्रह करने के बाद मैंने नामांकन वापस लेने का निर्णय लिया है.

मुनचुन राय ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान, कर्मवीर सिंह, संजय सेठ और सीपी सिंह ने उनसे बात की और पार्टी में उचित स्थान देने की बात कही लेकिन मुझे पद नहीं चाहिए. पार्टी ने जो आश्वासन दिया है, उसका मैं सम्मान करूंगा. उन्होंने कहा कि हालांकि मैं अभी तय नहीं कर पाया हूं कि मैं चुनाव प्रचार में भाग लूंगा या नहीं. भारी मन से नामांकन वापस ले रहा हूं.

रांची सांसद और रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने फेसबुक वॉल पर भी पोस्ट शेयर कर मुनचुन राय के नामांकन वापस लेने की बात कही है. उन्होंने फेसबुक में तीन फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा है कि रांची सीट से निर्दलीय प्रत्याशी और भाजपा कार्यकर्ता मुनचुन राय से महानगर अध्यक्ष वरुण साहू और अन्य कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की. सभी ने उनसे राज्यहित में नामांकन वापस लेने का आग्रह किया. इस आग्रह को उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया. आज मुनचुन राय ने अपना नामांकन वापस लिया.

इस अवसर पर महानगर युवा मोर्चा के अध्यक्ष रोमित नारायण सिंह, गुड्डू सिंह, रवि मुंडा, जनार्दन साव, रवि सिंह, विक्की सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *