रांची : क्रिसमस के मौके पर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे साक्षी सिंह धोनी ने पोस्ट किया है. इस तस्वीर में साक्षी, उनकी बेटी जीवा और सांता क्लॉस के साथ नजर आ रहे हैं. खास बात ये है कि इस तस्वीर में दिख रहे सफेद लंबी दाढ़ी और लाल ड्रेस वाले सांता क्लॉस और कोई नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं.
कैप्टन कूल के इस अनोखे लुक को देखकर फैंस हैरान रह गए हैं. धोनी अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने बाहर गए हुए हैं और क्रिसमस का जश्न दोस्तों और परिवार के साथ मना रहे हैं. साक्षी ने यह प्यारी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जिसे देखते ही फैंस ने जमकर प्रतिक्रिया दी और धोनी की इस खास अंदाज की सराहना की.