नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस समय काफी कम नजर आते हैं. मैदान पर वह सिर्फ आईपीएल के दौरान ही नजर आते हैं, लेकिन इसके बाद भी माही की फैन फॉलोइंग में किसी तरह की कोई कमी नहीं आई है. उनके फैंस को देखकर लगता है कि उनकी तादाद में सिर्फ इजाफा हुआ है और इसी कारण धोनी की मार्केट वेल्यू भी दमदार बनी हुई है. इतनी दमदार की बॉलीवुड के शहंशाह और बादशाह दोनों उनसे पीछे हैं.
टीएएम मीडिया रिसर्च में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, धोनी साल 2024 के पहले हाफ में मार्केट वेल्यू के मामले में अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान से आगे निकल गए हैं. धोनी हाल ही में यूरोग्रिप टायर्स से जुड़े हैं. इसके अलावा वह गल्फ ऑयल, क्लियरट्रिप, मास्टर कार्ड, सिटरोन, लेस जैसे ब्रांड्स के साथ भी नजर आते हैं.
ऐसे निकले आगे
रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 के पहले हाफ में धोनी की 42 ब्रांड से डील हुई. ये बॉलीवुड के शहंशाह माने जाने वाले अभिताभ बच्चन से एक ज्यादा है तो बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान से आठ ज्यादा है. धोनी चाहे खेलें या नहीं खेंले, लेकिन उनकी चर्चा होती रहती है. हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें आईपीएल-2025 के लिए रिटेन किया है. यहां धोनी की कीमत कम हुई है. वह 12 करोड़ के थे, लेकिन इस बार सिर्फ उन्हें चार करोड़ मिलेंगे. धोनी को फ्रेंचाइजी ने अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर रिटेन किया है.