रांची : मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड 2021 की विजेता डॉ मंजरी प्रिया गुप्ता ने कहा कि दृढ़ निश्चय के साथ महिलाएं किसी भी क्षेत्र में आगे आएं, उन्हें सफलता जरूर मिलेगी. उन्होंने कहा कि मैं देश की सेवा करना चाहती हूं. महिलाओं के उत्थान के लिए काम कर रही हूं. आगे काम करना चाहती हूं.
महिला हर काम कर सकती हैं
डॉ मंजरी प्रिया गुप्ता शुक्रवार को रांची प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रही थीं. उन्होंने कहा कि महिला हर काम कर सकती हैं. इसके लिए दृढ़ निश्चय और इच्छा शक्ति की जरूरत है. मंजरी प्रिया रांची के इंद्रपुरी की रहने वाली हैं.
गुरु नानक सेकेंडरी हाई स्कूल से पढ़ी हैं डॉ मंजरी
डॉ मंजरी प्रिया की पढ़ाई- लिखाई रांची के गुरु नानक सेकेंडरी हाई स्कूल से की है और उच्च शिक्षा संत जेवियर कॉलेज रांची से हुई. दिल्ली के एशिया पैसिफिक से एमबीए कर चुकी हैं. वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स कमीशन की सदस्य भी रह चुकी हैं. वह 30 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी हैं.
बेंगलुरु में एमएनसी कंपनी में हैं डायरेक्टर
मंजरी प्रिया ने कहा कि 2021 में मुझे मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड का खिताब मिला था. अभी बेंगलुरु में एमएनसी कंपनी में डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हूं. ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों में काम कर चुकी हूं. यूनाइटेड नेशन द्वारा मुझे दुबई में पीएचडी की उपाधि दी गयी है.
मंजरी प्रिया महिला पत्रकारों को सम्मानित किया
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उपस्थित महिला पत्रकारों को मंजरी प्रिया गुप्ता ने सम्मानित भी किया. उन्होंने कहा कि महिलाओं के सर्वांगीण विकास में अपनी सहभागिता निभाना चाहती हूं. खासकर झारखंड और अन्य प्रदेशों के आदिवासी जनजाति एवं गरीब महिलाओं के विकास के लिए वह काम करना चाहती हैं.
इनकी रही उपस्थिति
मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य संजय कुमार जायसवाल, वैश्य महासम्मेलन के महामंत्री संजय चौधरी, युवा मंच के संजय पोद्दार, ललित ओझा, परमजीत सिंह चन्ना, शिवकुमार शर्मा, शुभम कुमार जायसवाल, तरुण कुमार जायसवाल, चंदन प्रजापति, नीतू सिंह ज्योतिष सिंह, नेहा महतो, ममता पसारी, ज्योति गौरव शर्मा सहित अन्य लोगों ने मंजरी प्रिया को सम्मानित किया.