सांसद संजय सेठ ने गौशाला धाम का किया भ्रमण, विभिन्न संस्थाओं के साथ की विचार-विमर्श

यूटिलिटी

रांची : रांची के सांसद संजय सेठ ने हरमू रोड स्थित गौशाला धाम मे भ्रमण किया. इस अवसर पर गौशाला न्यास समिति द्वारा जागो मतदाता और आपसी विचार विमर्श हेतु एक सामाजिक चिंतन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के शुभारंभ गौ पूजन मंत्रोचार के साथ किया गया. तत्पश्चात सांसद संजय सेठ सहित उपस्थित सभी लोगों ने गौ सेवा की. तथा गौ माता को गुड़, तरबूज, चारा, आदि खिलाई गई. तत्पश्चात सांसद द्वारा तुलादान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.

विभिन्न संगठनों एवं प्रबुद्ध लोगों के साथ आपसी विचार- विमर्श कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद संजय सेठ ने कहा की 25 मई को लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी मतदाता अपने-अपने बूथों में जाकर अपना मताधिकार का प्रयोग करते हुए शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करें. तथा अधिक से अधिक लोगों को मतदान देने के लिए प्रेरित करें. ताकि सशक्त एवं मजबूत लोकतंत्र का निर्माण हो सके. राष्ट्रीय हित में मतदान करना हम सबों का परम कर्तव्य एवं अधिकार है.

इस अवसर पर समिति द्वारा सांसद संजय सेठ को पुष्प गुच्छ, गौ माता का प्रतीक चिन्ह, अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. उन्होंने गौ माता के प्रति अपना आभार व्यक्त किया. ‌

कार्यक्रम का संचालन मुकेश काबरा ने तथा धन्यवाद- ज्ञापन समिति के सचिव प्रदीप राजगढ़िया ने की.

इस अवसर पर समिति के सभी पदाधिकारीगण, सदस्यगण सहित शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *