हजारीबाग : आगामी 26 नवंबर को संविधान दिवस है. इससे पूर्व हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने रविवार को हजारीबाग के जिला परिषद चौक स्थित बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर पुस्तकालय को भारतीय संविधान की एक बेहद ही आकर्षक और विशाल प्रति भेंट की.
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों सांसद मनीष जायसवाल ने इस परिसर में डीएमएफटी योजना के तहत इस इसी पुस्तकालय सह संग्रहालय भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास करने के दौरान पुस्तकालय समिति से दिल्ली से लाकर लोकसभा के तर्ज़ पर यहां भी संविधान की विशाल प्रति भेंट करने का वादा किया था. इस दौरान पुस्तकालय समिति से जुड़े लोगों ने सांसद मनीष जायसवाल का आभार जताया और धन्यवाद दिया.
मौके पर मनीष जायसवाल ने कहा कि संविधान दिवस के दिन संसद सत्र शुरू होने के कारण हजारीबाग में उपस्थित नहीं रहूंगा. इसीलिए पहले ही पुस्तकालय समितियों को संविधान की प्रति भेंट किया. उन्होंने कहा कि भारत का संविधान हर मायने में पूरे विश्व को दिशा दिखाता है. भारतीय संविधान सर्वोच्च मानवीय मूल्यों, उत्कृष्ट लोकतांत्रित आदर्शों, कर्तव्यों व अधिकारों की पावन अभिव्यक्ति है. इसी संविधान के तहत कल ही झारखंड में चुनाव का परिणाम आया है और जल्द ही सरकार भी बनेगी और लोककल्याण में सरकार इसी संविधान के तहत कार्य भी करेगी.
सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि संविधान के प्रति लोगों की निष्ठा और जागरुकता बढ़े इसी सोच के साथ हजारीबाग के डॉ अंबेडकर लाइब्रेरी में संविधान की एक अच्छी प्रति रखी जा रही है. यहां आकर लोग इसे पढ़ सकेंगे और देशहित में इससे प्रेरणा लेकर अपने महान भारतीय संविधान के अनुरूप आचरण के लिए संकल्पित हो सकेंगे.