Sansad

सांसद ने किया इंडिया ट्रीटमेंट डॉट कॉम के कार्यालय का उद्घाटन, चेन्नई के विशेषज्ञ डॉक्टर की सेवा सितंबर से रांची में

राँची

रांची : देश के प्रसिद्ध हॉस्पिटल चेन्नई महिपाल के हृदय रोग, हड्डी और अन्य रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर की सेवा झारखंड वासियों को 1 सितंबर से रांची में ही उपलब्ध हो जाएगी.  यह सुविधा राजधानी के लालपुर स्थित कमल फार्मा में मिलेगी, जहां आज इंडिया ट्रीटमेंट डॉट कॉम का उद्घाटन किया गया.

रांची में चिकित्सा सहायता केंद्र का खुलना एक बहुत बड़ी सेवा

मुख्य अतिथि रांची के सांसद संजय सेठ ने आज इंडिया ट्रीटमेंट डॉट कॉम के कार्यालय का उद्घाटन कमल फार्मा लालपुर चौक में किया गया.  इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रांची में चिकित्सा सहायता केंद्र का खुलना एक बहुत बड़ी सेवा है.  इससे मरीजों की समस्याओं का समाधान तो तुरंत हो जाएगा. इसके अलावा दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई के बड़े अस्पतालों के डॉक्टर यहां बैठेंगे. इससे रांची सहित झारखंड के लोगों को इलाज के लिए बाहर के राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा.

बीमारी किसी भी परिवार के लिए सबसे परेशानी वाला सबब

रांची के पूर्व में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा की बीमारी किसी भी परिवार के लिए सबसे परेशानी वाला सबब होता है. ऐसे समय में बीमार व्यक्ति और उनके परिजनों को सहायता की जरूरत होती है. रांची में इंडिया ट्रीटमेंट डॉट कॉम द्वारा मरीजों और उनके परिजनों को मेडिकल सुविधा मुहैया कराई जाएगी जो अनूठी पहल है.

रांची में ही बड़े हॉस्पिटल के डॉक्टर उपलब्ध होना बड़ी पहल

चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने कहा इस संस्था के माध्यम से मरीजों को रांची में ही देश के बड़े हॉस्पिटल के डॉक्टर उपलब्ध कराया जा रहा है और उन्हें इलाज में सहयोग किया जाएगा. जो झारखंड और रांची के लिए पहली और अनूठी पहल है.

ह्रदय, हड्डी सहित अन्य रोगों के विशेषज्ञ सेवा देंगे

रांची इंडिया ट्रीटमेंट डॉट कॉम के एसोसिएट पार्टनर बजरंग वर्मा और कमल नाथ महतो ने बताया कि सितंबर महीने से चेन्नई के प्रसिद्ध महिपाल अस्पताल के ह्रदय, हड्डी सहित अन्य रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर यहां अपनी सेवा देंगे.

मरीजों को इलाज के लिए बाहर नहीं भटकना पड़ेगा

जिससे रांची समेत झारखंड के जिलों के मरीजों को इलाज के लिए बाहर नहीं भटकना पड़ेगा. इसके अलावा हमारी संस्था की ओर से यदि कोई पेशेंट इलाज के लिए बाहर जाते हैं. तो उनकी सारी व्यवस्था वाहन, ठहरने के लिए रूम के साथ संबंधित हॉस्पिटल में इलाज में मरीजों और उनके परिजनों को सहयोग किया जाएगा.

उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित थे

उद्घाटन कार्यक्रम में इंडिया ट्रीटमेंट डॉट कॉम के सीईओ सुमित वैद्य, एसपी चट्टोराज, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ करुणा शाहदेव, वार्ड 11 के पूर्व पार्षद अभय कुमार सिंह, रमेश सिंह, अजय पोद्दार, श्रीराम शर्मा, बसंत दास, अजय गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *