सांसद खेल महोत्सव काे लेकर सांसद ने की बैठक
पलामू, 24 अक्टूबर । सांसद विष्णु दयाल राम ने सांसद खेल महोत्सव को लेकर शांतिपूरी स्थित आवास पर भाजपा के जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष और सांसद प्रतिनिधियों के साथ शुक्रवार काे बैठक की।
बैठक का मुख्य उद्देश्य महोत्सव को जन-जन तक पहुंचाना और खिलाड़ियों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करना था।
बैठक में सांसद ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव युवाओं को मंच देने और खेल संस्कृति को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने आयोजन को और बेहतर बनाने के लिए सभी के बहुमूल्य मंतव्यों को भी गंभीरता से सुना और सभी कार्यकर्ताओं से इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी पूरी ऊर्जा लगाने की अपील की।
उल्लेखनीय है कि उक्त खेल महोत्सव में विभिन्न खेलों हाफ मैराथन, फुटबॉल, कराटे गतका, बैडमिंटन, कबड्डी, वालीबॉल, खो-खो का आयोजन किया जाना है। इसका शुभारंभ दो नवंबर को शिवाजी मैदान से पुलिस स्टेडियम तक हाफ मैराथन के साथ किया जाना है। महोत्सव का समापन 21 दिसंबर को होगा।
सांसद ने बताया कि प्रत्येक खेलों के लिये राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाडियों को एंबेसडर बनाया जा रहा है।
बैठक में पलामू भाजपा अध्यक्ष अमित तिवारी, जिला परिषद सदस्य प्रमोद सिंह, अविनाश वर्मा सहित अन्य प्रमुख कार्यकर्त्ता और नेता मौजूद थे।
