काहिरा : लीबिया की प्रतिद्वंद्वी सरकारों में से एक के प्रमुख ने कहा कि उत्तरी अफ्रीकी देश के पूर्वी हिस्सों में आई बाढ़ के कारण दो हजार लोगों की मौत की आशंका है.
पूर्वी शहर डर्ना में दो हजार लोगों के मरने की आशंका
‘अल-मसर’ टेलीविजन स्टेशन को फोन पर दिये साक्षात्कार में प्रधानमंत्री ओसामा हमाद ने कहा कि पूर्वी शहर डर्ना में दो हजार लोगों के मरने की आशंका है और हजारों अन्य लापता बताए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री ने तीन दिन के शोक की घोषणा करते हुए देशभर में राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाने का आदेश दिया. उन्होंने बताया कि विनाशकारी तूफान डेनियल के बाद आई बाढ़ ने डर्ना में भारी तबाही मचाई है. इसके बाद इस शहर को आपदा क्षेत्र घोषित किया गया है.
प्रधानमंत्री ओसामा हमाद ने एक साक्षात्कार में दी जानकारी
अब्दुल जलील ने ‘अल-अरबिया’ को दिये साक्षात्कार में सोमवार दोपहर को मरने वालों की संख्या की जानकारी देते हुए कहा कि कम से कम 50 लोग लापता हैं. अब्दुल जलील ने बताया कि मृतकों की इस संख्या में आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित किये गए डर्ना शहर की संख्या शामिल नहीं है. यहां सोमवार दोपहर तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई थी. शहर के मुख्य चिकित्सा केंद्र ने कहा कि मृतकों में पूर्वी शहर बायदा के 12 लोग शामिल हैं.
शाहट्ट और उमर अल-मुख्तार कस्बों में सात अन्य लोगों के मारे जाने की खबर
एम्बुलेंस और आपातकालीन प्राधिकरण के अनुसार, पूर्वोत्तर लीबिया के तटीय शहर सुसा में सात अन्य लोगों की मौत होने की सूचना है. मंत्री ने कहा कि शाहट्ट और उमर अल-मुख्तार कस्बों में सात अन्य लोगों के मारे जाने की खबर है.