प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तीन हजार से अधिक जवान रहेंगे तैनात

यूटिलिटी

रांची : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो अक्टूबर को झारखंड के एक दिवसीय दौरे पर आएंगे. उनके दौरे को लेकर रांची एयरपोर्ट से लेकर हजारीबाग तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हजारीबाग में तीन हजार से अधिक जवान तैनात रहेंगे. साथ ही सात एसपी, 45 डीएसपी, 100 इंस्पेक्टर और 400 सब इंस्पेक्टर भी तैनात किए जाएंगे.

इसके अलावा रैप की दो कंपनी को भी लगाया गया है. एडीजी अभियान लगातार सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं. साथ ही एसपीजी के अधिकारी सुरक्षा की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री का मिनटटूमिनट कार्यक्रम

  • 1:10 बजे विशेष विमान से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लैंडिंग.
  • 1:30 बजे हजारीबाग के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना.
  • 1:55 बजे हजारीबाग में जेपीए हेलीपैड पर लैंडिंग.
  • 2:00 बजे विनोवा भावे विवि में सरकारी कार्यक्रम.
  • 2:45 बजे मटवारी कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना.
  • 5:05 बजे हेलीपैड से रांची के लिए रवाना.
  • 5:30 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर आगमन.
  • 5:45 बजे विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना.

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री हजारीबाग में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ करेंगे. इसका बजट 79,150 करोड़ रुपये से अधिक है. यह अभियान 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 549 जिलों और 2,740 ब्लॉकों में 5 करोड़ से अधिक जनजातीय लोगों को लाभान्वित करेगा. साथ ही प्रधानमंत्री 40 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन करेंगे और 2,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के 25 ईएमआरएस की आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा पीएमजनमन के तहत 1360 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *