रांची : लालपुर थाना क्षेत्र स्थित चांदी के एक्सक्लूसिव शोरूम सिल्वर कॉलोनी में लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. सिल्वर कॉलोनी दुकान के संचालक विनोद कुमार ने रविवार को थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया है. चोरी की घटना को शनिवार देर रात अंजाम दिया गया है. चोर अपने साथ लाखों के कीमती गहने और चांदी की मूर्ति लेकर फरार हो गए है.
काफी मात्रा में चांदी के गहने और मूर्तियों की चोरी हुई
शोरूम मैनेजर राकेश कुमार ने बताया कि दुकान में धनतेरस और दीपावली को लेकर जेवरात के नए डिजाइन मंगवाया गया था. संचालक ने बताया कि काफी मात्रा में चांदी के गहने और मूर्तियों की चोरी हुई है. फिलहाल स्टॉक का मिलान किया जा रहा है. इसके बाद ही यह पता चल पाएगा कि कितने का चांदी गायब हुआ है. अनुमान लगाया जा रहा है कि लगभग 20 लाख से ज्यादा के चांदी के गहने चोरी की गई है . सीसीटीवी कैमरों में कुछ चोरों की तस्वीर कैद हुई है. सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि चोर बड़े-बड़े झोले में भरकर चांदी के जेवरात अपने साथ ले जा रहे हैं.
डॉग स्क्वायड और फिंगर फिंगर टीम एक्सपर्ट का भी सहयोग लिया जा रहा
इस संबंध में एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि चोरी की घटना को लेकर ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया है. एसआईटी टीम में लालपुर थाना प्रभारी और तकनीकी शाखा के पदाधिकारी को भी शामिल किया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों के गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. डॉग स्क्वायड और फिंगर फिंगर टीम एक्सपर्ट का भी सहयोग लिया जा रहा है.