Shyam Bhandara

श्री श्याम भंडारे में 4000 से ज्यादा लोगों ने लिया प्रसाद

राँची

रांची  : आओ आओ भोग लगाओ बाबा श्याम जी रुच रुच भोग लगाओ बाबा श्याम जी अवसर था हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में श्री श्याम भंडारा के भोग अर्पण का. श्री श्याम मित्र मंडल के पहले महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया व उप मंत्री अनिल नारनोली की अगुवाई में भोग भजन का गायन कर भक्तगण अपनी श्रद्धा निवेदित कर ठाकुर जी का मनुहार कर रहे थे.

मेरिनो फूड प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक ने सेवा निवेदित की

हैदराबाद के मेरिनो फूड प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक व मंडल के सदस्य ओम प्रकाश छावनिका, ललिता छावनीका, वैभव शिल्पी व मानवी छावनीका ने श्री श्याम भंडारे की सेवा निवेदित की. मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के मार्गदर्शन में मदन बगड़िया ने अपनी टीम के साथ मंदिर के श्री श्याम रसोई में वृहद भंडारे का प्रसाद निर्मित किया. भोग लगे प्रसाद को वृहद भंडारे में उसे महाप्रसाद बनाकर सर्वप्रथम मंदिर के आचार्यों को भंडारे का प्रसाद खिलाया गया.

शिल्पम सराफ, मनीष सराफ ने आशीर्वाद प्राप्त किया

यजमानश्री परिवार के शिल्पम सराफ, मनीष सराफ ने आचार्यों का चंदन वंदन करके उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. प्रकाश पोद्दार, दीपक पोद्दार, प्रभात पोद्दार, सोहन लाल जैन, गोपाल महेश्वरी, दिनेश विशेष रूप से उपस्थित थे. भंडारे वितरण का समय होते- होते पूरा मंदिर भक्तजनों से अटा हुआ था. हरमू रोड में लंबी- लंबी कतारें लग गयी.

4000 से ज्यादा भक्तजनों ने भंडारे का प्रसाद प्राप्त किया

4000 से ज्यादा भक्तजनों ने भंडारे का प्रसाद प्राप्त किया. मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, मंत्री श्यामसुंदर शर्मा, गौरव अग्रवाल मोनू, अनिल नारनोली, पूर्व सांसद अजय मारू, अमित सरावगी, पंकज गाड़ोदिया, अनुज मोदी, आशीष डालमिया, कमलेश सावा, राजेश चौधरी, राजीव रंजन मित्तल, प्रदीप राजगढ़िया, सलज अग्रवाल, सोनू, अभिषेक सरावगी, श्याम सुंदर जोशी, राहुल मारू, मनोज खेतावत, मनीष वर्मा, उपेंद्र पांडे, झूलन मुंडा, सुकरा उरांव आदि मुख्य रूप से भंडारे वितरण में उपस्थित थे.

मंगलवार को श्री सुंदरकांड पाठ

श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में मंगलवार 6 जून को संध्या 4:30 बजे से 53 वा श्री सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा का पाठ होगा. मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी व मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने भक्तों को आमंत्रित किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *