
रांची : श्रीश्याम मित्र मण्डल द्वारा आज हरमू रोड़ के श्रीश्याम मंदिर में 140 वां श्रीश्याम भण्डारा का आयोजन किया गया. मंदिर में विराजमान सभी देवी-देवताओं को मंदिर में निर्मित प्रसाद का भोग अर्पित किया गया.श्री अलंकार ज्वेलर्स एण्ड संस के सुशील गुप्ता, ममता गुप्ता, विवेक – शिवानी, यश – स्वर्णिका गुप्ता अपने परिजनों के साथ भण्डारा का प्रसाद अर्पित कर झारखण्ड के खुशहाली की प्रार्थना कर श्रीश्याम दरबार में मत्था टेका.
भोग लगे प्रसाद को गुप्ता परिवार ने वृहद भण्डारे में मिश्रित करके उसे महाप्रसाद बनाकर रांची गौशाला की गाय माता के एक बड़े थाल में भण्डारे का प्रसाद निकालकर गाय माता के लिए पूजा अर्चना कर मंदिर के आचार्यों को प्रसाद खिलाया. श्रीगणेश जी महाराज जयकारो के बीच यजमानश्री गुप्ता परिवार व मण्डल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के नेतृत्व में भण्डारे का महाप्रसाद वितरण प्रारम्भ किया गया. लम्बी लम्बी कतारें लग गयी. खाटूनरेश की जयकारो से पुरा मंदिर परिसर गूंज रहा था. मंदिर में प्रवेश करने वाले तिलक लगाया जा रहा था. 3100 से ज्यादा भक्तजनों ने भण्डारे का महाप्रसाद प्राप्त किया.
इस अवसर पर सुरेश सरावगी, विश्वनाथ नारसरिया, श्रवण ढाढ़ंनिया, प्रदीप राजगढ़िया, श्यामसुंदर शर्मा, अमित सरावगी, अनिल नारनोली, अजय मारू, रतन शर्मा, अनुज मोदी, आशीष डालमिया, राजीव मित्तल, वेदभूषण जैन, रंजना जैन, विवेक गुप्ता, शिवानी गुप्ता, यश गुप्ता , स्वर्णिका गुप्ता, अंकित सिंह, हर्ष कुमार, कृष्णा अग्रवाल, झूलन भुण्डा मुण्डा, मनीष वर्मा, उपेन्द्र पाण्डेय, कैलाश सिंघानिया, सहित 50 से ज्यादा कार्यकताओं ने भण्डारा वितरण में सहयोग किया.
सोमवार को केशर तिलक श्रृंगार
श्रीश्याम मित्र मण्डल के द्वारा हरमू रोड़ के श्रीश्याम मंदिर में अमावस्या महास्नान उत्सव होने के 7 दिन बाद सोमवार 06.01.2025 को खाटूनरेश का केशर -चंदन तिलक श्रृंगार होगा. प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि प्रभात-सरिता खेमका, विक्रम – अंशु खेमका व सिद्धार्थ -अनिशा खेमका इस अनुष्ठान के यजमानश्री है. इस दिन खाटूनरेश को नया बागा पहनाया जाएगा. गुलाब रुह से खाटूनरेश का मसाज करके फूलों का विशेष श्रृंगार करके पंचमेवा का भोग अर्पित किया जाएगा. सायं 5 बजे के बाद भक्तजन सम्पूर्ण श्रृंगारित श्रीश्याम दरबार का दर्शन कर सकेंगे.