रांची : राज्य में आने वाले कुछ दिनों तक बारिश का असर देखा जायेगा. हालांकि, झारखंड में मानसून की गतिविधि अभी कमजोर है. पिछले 24 घंटे में राज्य में कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई जबकि एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा भी दर्ज की गयी.
सबसे अधिक बारिश जामताड़ा में दर्ज
सबसे अधिक 708 एमएम बारिश जामताड़ा में दर्ज की गयी. सबसे अधिक तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस गोड्डा का रहा जबकि न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस रांची में दर्ज किया गया.
झारखंड के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में 15 अगस्त तक बारिश के आसार
रांची मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, झारखंड के उत्तर पूर्वी देवघर, धनबाद, गिरिडीह, दुमका, गोड्डा,जामताड़ा, साहिबगंज और पाकुड़ के कुछ स्थानों पर 15 अगस्त तक गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. वज्रपात की आशंका देखते हुए मौसम विभाग ने 15 अगस्त तक येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सावधान किया है. विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे इस मौसम में सुरक्षित स्थानों पर ही शरण लें.
बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम पर निम्न दबाव का क्षेत्र बना
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि पश्चिम, मध्य और उससे सटे उत्तर आंध्र प्रदेश- दक्षिण ओडिशा तट के पास बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम पर अच्छी तरह से चिह्नित निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके साथ संबंधित चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. इसके उत्तर आंध्र प्रदेश- दक्षिण ओडिशा तटों पर धीरे- धीरे उत्तर- पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है.
मानसून टर्फ अब जैसलमेर, कोटा से होकर गुजर रही
औसत समुद्र तल पर मानसून टर्फ अब जैसलमेर, कोटा, रायसेन, मंडला, दुर्ग से होकर गुजर रही है, जो पश्चिम में अच्छी तरह से चिह्नित निम्न दबाव क्षेत्र के केंद्र से पश्चिम मध्य और उत्तर आंध्र प्रदेश- दक्षिण ओडिशा तट से सटे उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी से होकर गुजरती है और वहां से पूर्व- दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक औसत समुद्र तल से 105 किमी ऊपर तक फैली हुई है.