मॉनसून सत्र : वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने पेश किया 4296 करोड़ रुपये का प्रथम अनुपूरक बजट
Ranchi : झारखंड विधानसभा का पूरक मॉनसून सत्र आज शुरू हुआ। वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 4296 करोड़ 62 लाख रुपये के प्रथम अनुपूरक व्यय का विवरण सदन में प्रस्तुत किया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कटौती प्रस्ताव पर दोपहर दो बजे तक चर्चा होगी।
सत्र की शुरुआत शोक प्रकाश से हुई, जिसमें नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने गुरुजी शिबू सोरेन, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन और पत्रकार हरिनारायण सिंह के निधन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। सदन ने मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा सरयू राय ने भी शिबू सोरेन के निधन पर शोक व्यक्त किया।
यह पूरक सत्र बजट के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के साथ-साथ विधायी कार्यों के लिए जारी रहेगा।
