मॉनसून सत्र : बाबूलाल मरांडी ने दिवंगत शिबू सोरेन, रामदास सोरेन और हरिनारायण सिंह को श्रद्धांजलि दी
Ranchi : झारखंड विधानसभा का पूरक मॉनसून सत्र आज शुरू हुआ। सदन खुलने से पहले विधानसभा परिसर में नेताओं की गहमागहमी और जुटान देखने को मिला। सत्र के शुरुआत में ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुजी शिबू सोरेन के निधन पर शोक व्यक्त किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर भी गहरा दुख जताया।
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी शोक प्रकाश के दौरान गुरुजी शिबू सोरेन, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन और पत्रकार हरिनारायण सिंह के निधन पर संवेदना व्यक्त की। इस मौके पर सदन में मौन धारण कर उनके प्रति श्रद्धांजलि दी गई।
वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 4296 करोड़ 62 लाख रुपये का चालू वित्तीय वर्ष का प्रथम अनुपूरक व्यय विवरण प्रस्तुत किया। विधानसभा अध्यक्ष ने घोषणा की कि कटौती प्रस्ताव पर आज दोपहर दो बजे तक विचार किया जाएगा।
