झारखंड में 22 जून को मानसून की इंट्री, तेज हवाओं के साथ वर्षा-वज्रपात का अलर्ट

यूटिलिटी

रांची : राज्य का मौसम करवट ले रहा है. राज्य में 22 जून को मानसून की इंट्री होने की संभावना है. ऐसे में लंबे समय से गर्मी का आलम झेल रहे राज्यवासियों को गर्मी से राहत मिलने वाली है.मानसून के झारखंड में प्रवेश करने से पहले ही मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने कुछ जिलों में बारिश-वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही उत्तर पूर्वी एवं दक्षिण-पूर्वी भागों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. रांची मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बुधवार को बताया कि गुरुवार को झारखंड में कुछ जगहों पर गरज और तेज हवाओं के साथ वज्रपात हो सकता है. इस दौरान वर्षा भी होगी. हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है. राज्य के उत्तर पूर्वी एवं दक्षिण पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.

रांची में भी गुरुवार को बादल छाए रहेंगे. एक से दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है.अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की उम्मीद है. पलामू, गढ़वा, लातेहार और चतरा जिले को भी लू यानी हीट वेव से राहत मिल सकती है. इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने वर्षा-वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है. यहां 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकतीं हैं. कुछ जगहों पर वज्रपात भी हो सकता है.

इसके बाद 23 जून तक झारखंड में तेज हवाओं के साथ बारिश होती रहेगी. 21 जून को उत्तर-पूर्वी भागों में, तो 23 जून को उत्तर पूर्वी, दक्षिण पश्चिमी और उससे सटे इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है. 22 जून को कुछ जगहों पर 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. कुछ जगहों पर वज्रपात हो सकता है. इस दौरान लोग सावधान रहें. किसान खेतों की ओर न जाएं. पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें.

आनंद ने बताया कि अगले दो दिन के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आएगी. उच्चतम पारा दो से तीन डिग्री सेंटीग्रेड तक घट जाएगा. इसके बाद तीन दिन तक तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. इस समय झारखंड के 14 जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेंटीग्रेड या उससे अधिक है. 20 जून से 24 जून तक झारखंड के सभी जिलों के लिए वर्षा-वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *