रांची : जेल मोड़ रोड स्थित तारा बाबू लेन में म्यूजिक कोर्स के बड़े संस्थान मोहनानंदा सांस्कृतिक केंद्र में ऑर्केस्ट्रा बैंड ग्रुप के साथ बड़ी महफ़िल की शुरुआत हो चुकी है. दो मई से शुरू संगीत के इस बड़े कोर्स में एक से बढ़कर एक कलाकार अपने गायकी से लोगों में संगीत के प्रति रूचि पैदा कर दे रहे हैं. राज्य भर के कलाकारों को बड़ी मंजिल तक पहुँचने का सुगम साधन यह संस्थान बन गया है. कलाकारों की प्रतिभा देखते बनती है. संगीत के इच्छुक या जो इस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए सुनहरा अवसर है. यह अवसर संस्थान और इससे जुड़े लोगों के प्रयास से हुआ है.
बड़े कलाकारों का जलवा
अधूरे सपने लिए लोगों के लिए तो यह मंच और भी अधिक आकर्षित कर रहा है. जिन्दगी की आपाधापी में जिनके सपने अधूरे रह गये, वे यहां आकर अपने सपने भी पूरे कर रहे हैं. इन्हें यहां अपना परफॉर्म देकर काफी ख़ुशी मिली है. लोग संस्थान के प्रयास की सराहना कर रहे हैं.
सीनियर वर्ग के लोगों ने भी किया परफॉर्म
संस्थान में सीनियर वर्ग के लोगो ने भी समय निकालकर यहां अपनी गायकी से लोगों का दिल जीत लिया. किशोर दा के प्रशंसक भी रहे, जिन्होंने एक से बढ़कर एक गाने गाये. बैंड ग्रुप ने भी अच्छा साथ दिया. इनके अलावा विभिन्न आयु वर्ग के लोगों ने भी गायन का बेजोड़ मिसाल पेश किया.
संस्थान में एडमिशन चालू, एक क्लास तीन घंटे का
मोहनानंदा सांस्कृतिक केंद्र के डायरेक्टर ने बताया कि अभी भी लोग एडमिशन के लिए आ रहे हैं सप्ताह में दो दिन क्लास चल रही है. क्लास तीन घंटे का होगा, कलाकार गाइड कर रहे हैं, जिसका फायदा अभ्यर्थियों को मिल रहा है.