रांची : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाले मामले में फर्जी दस्तावेज तैयार करने के मास्टरमाइंड मोहम्मद सद्दाम की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद ईडी ने मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच उसे कोर्ट में पेश किया. साथ ही सद्दाम से पूछताछ के लिए कोर्ट में रिमांड के लिए आवेदन दिया . इस पर सुनवाई के बाद ईडी के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत ने चार दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ की अनुमति प्रदान की.
सद्दाम ईडी के कांड संख्या 5/2023 और 1/2023 में भी आरोपित है. ईडी ने पूर्व में छापेमारी में करीब 36 से ज्यादा डीड बरामद की थी, जो अलग-अलग भूमि से जुड़े थे.