मोदी 140 करोड़ देशवासियों के काम करने के लिए है, मौज करने के लिए नहीं : प्रधानमंत्री मोदी

यूटिलिटी

पटना/नवादा : लोकसभा चुनाव के माहौल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को बिहार के नवादा पहुंचे. यहां जनता को संबोधित करते प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मोदी मौज करने के लिए नहीं पैदा हुआ है. मोदी मेहनत करने के लिए ही जन्मा है, और वह भी 140 करोड़ देश वासियों के लिए. अब तक बहुत हुआ और बहुत किया है. देश और बिहार को नई ऊंचाई पर ले जाना है.

वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को नवादा के कुंती नगर में भाजपा उम्मीदवार विवेक ठाकुर के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मोदी ने आईएनडीआईए गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में आईएनडीआईए गठबंधन एक उम्मीदवार खड़ा करता है, तो दूसरा नेता कहता है कि वो असली नेता है. यहां तो घमासान मचा है. आईएनडीआईए गठबंधन मतलब भ्रष्टाचारियों का ठिकाना.

मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लोग दक्षिण भारत अलग करने की बात कहते हैं. कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुस्लिम लीग के विचार हैं. ये घोषणा पत्र नहीं तुष्टिकरण का पत्र है. भ्रष्टाचारियों को छुड़ाने के लिए इंडी गठबंधन बना है. हम कहते हैं भ्रष्टाचार हटाओ, वो कहते हैं भ्रष्टाचारियों को बचाओ. कांग्रेस-राजद एक भी वोट पाने के हकदार नहीं है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राम मंदिर सरकारी तिजोरी से नहीं बना, बल्कि लोगों के चंदे से बना है. किसी ने 5, किसी ने 10 रुपये दिए. विपक्ष ने कहा कि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में नहीं जाएंगे. क्या ये शोभा देता है. और जब उनकी पार्टी के कुछ लोग राम मंदिर आ गए, तो पार्टी से 6 साल के लिए निकाल दिया. ये पाप करने वालों को भूलना मत.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार के लोगों को लंबे समय तक जंगलराज में जीवन गुजारना पड़ा. बिहार में एक वह भी समय था कि हर मां अपनी बेटियों के घर से बाहर निकलने पर डरती थीं. लोग शाम के बाद घर से बाहर नहीं निकलते थे. नीतीश कुमार और सुशील मोदी के प्रयासों से बिहार उन परिस्थितियों से बाहर निकला है. अब हर बहन के पास मोदी की गारंटी भी है. अब मोदी की गारंटी है कि गांव की तीन करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाएंगे.

उन्होंने कहा कि मोदी देश से गरीबी खत्म करने के मिशन में जुटा है. मैं भी आपकी तरह ही गरीबी को जी कर यहां आया हूं. मैं कभी भूल नहीं सकता कि 2014 के पहले देश की क्या स्थिति थी, करोड़ों देशवासियों के पास न घर था, न शौचालय था और न पीने के लिए स्वच्छ पानी. अस्पताल में इलाज के लिए गरीबों को दर-दर भटकना पड़ता था. गरीबी का बेटा मोदी गरीब का सेवक है. मैं जब तक गरीबी दूर नहीं कर लूंगा तब तक चैन से नहीं बैठूंगा. बीते दस वर्षों में जो काम हुआ वह आजादी के छह दशकों में भी नहीं हुआ था. जब नीयत सही होती है और हौसले बुलंद होते हैं तो नतीजे भी मिलते ही हैं.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि साथियों मैंने लाल किले से कहा था कि यही समय है और सही समय है. हमलोग मिलकर काम करें तो भारत विकसित हो सकता है. अपनी गरीबी दूर कर सकता है. हमें इस मौके को गंवाना नहीं है. इसलिए 2024 का लोकसभा चुनाव काफी अहम हो गया है. बीते 10 साल में बिहार के लोगों ने देशहित में लिए गए अनेक बड़े निर्णय देखे हैं. आज बिहार में आधुनिक एक्सप्रेस वे बन रहे हैं. रेलवे का आधुनिकीकरण हो रहा है. वंदे भारत जैसी ट्रेनें बढ़ रही हैं. आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. यह सब आपके वोट के कारण हो रहा है.

पूरे बिहार में एनडीए का परचम लहराने जा रहा है

मोदी ने कहा कि मैं नवादा के लोगों को नमन करता हूं. मैं सभी महान विभूतियों को नमन करता हूं. नवादा ने हमेशा भाजपा को, एनडीए को अपना भरपूर प्यार और आशीर्वाद दिया है. मैं देख रहा हूं कि आपका प्यार बता रहा है कि नवादा के साथ-साथ पूरे बिहार में एनडीए का परचम लहराने जा रहा है. पिछले 10 साल में जो काम हुए हैं, आज उसकी झलक दिख रही है. आज पूरा देश कह रहा है कि फिर एक बार एनडीए सरकार.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *