गांव, गरीब, किसान और युवा के लिए समर्पित है मोदी सरकार: संजय सेठ

यूटिलिटी

रांची : रांची के सांसद संजय सेठ ने मंगलवार को इचागढ़ के विभिन्न क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस अवसर पर सांसद संजय सेठ ने कहा कहा गांव, गरीब, किसान और युवा के लिए मोदी सरकार समर्पित है. झारखंड की सरकार अखंड भ्रष्टाचार में लिप्त है. गठबंधन की सरकार ने वादा किया था कि प्रत्येक साल पांच लाख युवाओं को नौकरी देंगे क्या हुआ. नौकरी नहीं तो बेरोजगारी भत्ता देंगे उसका क्या हुआ . झारखंड के गठबंधन की सरकार ने यहां के गांव, गरीब, किसान और युवा के साथ धोखा करने का काम किया है.

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आईएनडीआईए गठबंधन के सरकार के एक मंत्री के आप्त सचिव के घर से जिस तरह रुपए बरामद हुए हैं यह झारखंड को फिर से शर्मसार किया है. झारखंड के लिए यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है. झारखंड के मुख्यमंत्री जमीन घोटाले में जेल में है. उनके अधिकारी मनी लांड्रिंग के केस में जेल में है. उनके मंत्री आलमगीर आलम के आप्त सचिव के यहां 30 करोड़ से अधिक नगदी बरामद होती है.

उन्होंने कहा कि मोदी की सरकार ने किसानों को साल में 6000 रुपये देती है झारखंड में रघुवर दास की सरकार थी तो किसानों को प्रति एकड़ 5000 रुपये दिया जाता था. जैसे ही गठबंधन की सरकार आई इस स्कीम को तुरंत बंद कर दिया. नरेंद्र मोदी ने गांव की महिलाओं के लिए शौचालय की व्यवस्था की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *