tejshwi

मोदी मुद्दा की बात नहीं करते, 400की पार की बात बतियाते हैं : तेजस्वी यादव

बिहार यूटिलिटी

पश्चिम चंपारण : बिहार में 17 साल से एनडीए की सरकार है, तब भी यहां बदहाली है, बेरोजगारी है, बेकारी है. दस साल से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री है.बिहार और केंद्र में इनकी डब्बल ईंजन की सरकार है, तब भी यह क्षेत्र चम्पारण पिछड़ा हुआ है, देखिए नरेंद्र मोदी से हमारी कोई व्यक्तिगत झगड़ा और लड़ाई नहीं है, बस यहां हम आये हैं कि आपकी समस्याओं को जान सके और नरेंद्र मोदी के समाने रख सकें. उक्त बातें बिहार के प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने बगहा के नरईपुर चीनी मिल के ग्राउंड में आम सभा सह मिलन समारोह में कही है.

हर बार आकर लम्बी-लम्बी वादे करते हैं

उन्होंने कहा कि मोदी यहां से वोट ले जाते हैं, परन्तु ठगने का काम करते हैं. हर बार आकर लम्बी-लम्बी वादे करते हैं, पर यहां विकास के नाम पर देते कुछ नहीं हैं.उन्होंने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमारे चाचा तो पलट गये.वो कहते थे कि मर जायेंगे मिट जायें परन्तु भाजपा में नहीं जायेंगे. मोदी कहते थै कि डीएन ए में कुछ गड़बड़ी है, कितना गिरोगे-कितना गिरोगे. अमित साह लौरिया में आये थे तो उन्होंने कहा था कि अब कोई गठबन्धन नहीं, नीतिश कुमार के लिए भाजपा का दरवाजा हमेशा के लिए बन्द हो गया है. आप ही लोग बताईये कि जनता के सामने जो लोग खुलेआम झूठ बोल रहें हैं. नीतीश कुमार जमुई के सभा में कहे थे कि हम झूठमूठ के भाजपा में चले गये थे.यह हाल है इनलोगों का.

मोदी मुद्दा की बात नहीं करते, 400की पार की बात बतियाते हैं

उन्होंने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए हुए कहा कि मोदी मुद्दा की बात नहीं करते, 400की पार की बात बतियाते हैं. देश संविधान से चलता है परन्तु ये ईडी और सीबीआई से चला रहें हैं. अघोषित इमरजेंसी इन्होने लगा रखा है. इसलिए देश पहले है, देश के लिए पहले सोचिए.इस बार लोकसभा चुनाव में वाल्मीकिनगर सीट से दीपक यादव हमारे कैंडिडेट होंगे. आपलोग इन्हें अपना समर्थन देने का काम करें. इस बार हमलोग बिहार के सभी 40 सीट पर चुनाव में बहुमत हासिल करेंगे. बिहार के वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र से दीपक यादव महागठबंधन के RJD से चुनाव लड़ेंगे.इसलिए इनको जीताईये. मंच पर राजद के मुन्ना त्यागी, दीपक यादव आदि लोग मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *