होली-रामनवमी में दंगा नियंत्रण के लिए मॉक ड्रिल, पुलिस ने तैयारियों को परखा

यूटिलिटी

पलामू : होली-रामनवमी के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के लिए बुधवार को मेदिनीनगर पुलिस लाइन मैदान में दंगा नियंत्रण मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस अभ्यास में पुलिस बल ने भीड़ नियंत्रण, आंसू गैस, वाटर कैनन और लाठीचार्ज जैसी तकनीकों का प्रदर्शन एवं अभ्यास किया. पुलिस ने इसके माध्यम से अपनी तैयारियों को परखा एवं घटना के अनुसार तैयार रहने की बात कही.

मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस केंद्र के पदाधिकारी और जवानों के साथ मिलकर जांच और अभ्यास किया गया. स्थिति से कैसे निपटना है और घटना के दौरान क्या-क्या करना होता है आदि पर अभ्यास किया गया. जवानों को विशेष रूप से जानकारी दी गई की विधि व्यवस्था संधारण के दौरान कब और किस परिस्थिति में क्या कार्रवाई करनी होती है.

मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि विधि विरुद्ध जमाव, दंगा आदि की स्थिति से निपटने की कवायद की गई. इस अभ्यास में दंगा रोधी उपकरणों, वाटर कैनन ट्रक, रोयट कंट्रोल व्हीकल, एंबुलेंस के साथ टियर गन, स्मोक सेल, चिल्ली ग्रेनेड आदि के उपयोग का भी अभ्यास किया गया. आगामी होली, रामनवमी एवं अन्य आयोजनों में किसी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए पलामू पुलिस तैयार है.

मॉक ड्रिल में परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक राजीव रंजन एवं राजेश यादव, परिचारी विमल कुमार चंद्रवंशी, मेरी खलका, नागेंद्र चौधरी एवं आईआरबी 10 के जवान शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *