विधायक सरयू राय ने व्रतधारियों के बीच बांटी पूजन सामग्री
पूर्वी सिंहभूम, 26 अक्टूबर । लोक आस्था का महापर्व छठ पूरे जोश और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। शहर के विभिन्न इलाकों में छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं के बीच सेवा, सहयोग और सामूहिकता का सुंदर उदाहरण देखने को मिल रहा है। रविवार को जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरयू राय ने छठ व्रतधारियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण कर पर्व की शुरुआत को और भी पावन बना दिया।
वितरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। विधायक ने प्रत्येक व्रती को सूप, नारियल, कपड़ा, दीप, फल, मिठाई और अर्घ्य की संपूर्ण सामग्री प्रदान की। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं से बातचीत की और उनकी तैयारियों की जानकारी ली। सरयू राय ने कहा कि छठ पर्व लोक आस्था, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक एकता का प्रतीक है। उन्होंने उपस्थित लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छठी मैया से यही प्रार्थना है कि राज्य में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे।
शहर के बारीडीह, साकची, मानगो, सोनारी, बागबेड़ा और कदमा जैसे इलाकों में भी सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों और स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री वितरित की गई। घाटों की साफ-सफाई, बिजली की व्यवस्था और सुरक्षा के लिए प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारी की गई है। पुलिस, एनडीआरएफ और नगर निगम की टीमें घाटों पर लगातार निगरानी कर रही हैं।
इधर, रविवार से निर्जला उपवास की शुरुआत के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का शुभारंभ हो गया है। सोमवार को व्रती डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य और मंगलवार को उदयमान सूर्य को दूसरा अर्घ्य अर्पित करेंगी। शहर के तालाबों, नदियों और कृत्रिम घाटों पर सजावट और रोशनी का विशेष इंतजाम किया गया है। जगह-जगह भक्ति गीतों की गूंज और दीपों की रौशनी से वातावरण पूरी तरह छठमय हो गया है।
