रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) विधायक लोबिन हेंब्रम ने रविवार को पार्टी प्रमुख और सांसद शिबू सोरेन से उनके मोरहाबादी स्थित आवास पर मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया.
चम्पाई सोरेन सरकार को कोई खतरा नहीं: लोबिन हेंब्रम
दोनों के बीच वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई. इसके बाद मीडिया से बातचीत में हेंब्रम ने कहा कि वह चम्पाई सोरेन सरकार के साथ हैं. सरकार को कोई खतरा नहीं है. विधानसभा में होने वाले फ्लोर टेस्ट में वे पार्टी के साथ सरकार के समर्थन में वोट करेंगे.