विधायक ने 52 लाख की लागत से सड़क निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

हज़ारीबाग

हजारीबाग : सदर विधायक मनीष जायसवाल ने मंगलवार को शहर के मटवारी इलाके में एनएच-100 से मटवारी गांधी मैदान के चारों ओर करीब एक किमी लंबाई के राइडिंग क्वॉलिटी में सुधार कार्य का शिलान्यास किया. पथ निर्माण विभाग के जरिए करीब 52 लाख रुपये की लागत से गांधी मैदान के चारों ओर गुणवत्तायुक्त पथ का निर्माण होगा.

सड़क शिलान्यास के पश्चात विधायक मनीष जायसवाल ने गांधी मैदान के नगरपालिका मार्केट में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों संग चाय पर चर्चा भी की. विधायक ने कहा कि गांधी मैदान शहर की हृदयस्थली है और यहां हमेशा लोगों की चहलकदमी रहती है. ऐसे में गांधी मैदान के चहुंओर सुदृढ़ और मजबूत सड़क का होना बेहद जरूरी है.

इस मौके पर विशेषरूप से स्थानीय भाजपा नगर पूर्वी मंडल अध्यक्ष पंकज गुप्ता, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विजय चौधरी, समाजसेवी रिंकू वर्मा, असीम चक्रवर्ती, शिवकुमार प्रजापति, संजय शरण, संतो चौधरी, पंकज सिंह, अजय प्रजापति, अरुण प्रजापति, मो अजीम, सुम कुमार, रूही खान, पार्वती धामी, सुशील कुमार, शिवा धामी, सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *