मंत्री योगेंद्र प्रसाद के घर पहुंचीं विधायक कल्पना सोरेन, दिवंगत भरत कपूर को दी श्रद्धांजलि
रांची, 14 जुलाई: गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन ने सोमवार को राज्य के मंत्री योगेंद्र प्रसाद के पैतृक आवास पहुंचकर उनके दिवंगत भाई स्वर्गीय भरत कपूर को श्रद्धांजलि अर्पित की।
विधायक ने स्व. कपूर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी और शोकसंतप्त परिवार से मिलकर संवेदना प्रकट की।
🫂 परिजनों को दिया ढाढ़स
इस दौरान कल्पना सोरेन ने शोकाकुल परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उन्हें ढाढ़स बंधाया। उन्होंने कहा,
“इस कठिन समय में हम आपके साथ हैं। भगवान दिवंगत आत्मा को शांति दें और परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति दें।“
🗣️ विधायक ने जताई गहरी संवेदना
कल्पना सोरेन ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया कि वे इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ी हैं।
