रांची : झारखंड में पहली बार महिला हॉकी इंडिया लीग का आयोजन हो रहा है. मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम, रांची में आज यानी रविवार को इसका उद्घाटन गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने किया.
इस दौरान कल्पना मुर्मू सोरेन ने कहा कि आज की रात ऐतिहासिक होने वाली है. पहली बार हॉकी इंडिया लीग हमारे झारखंड रांची में हो रहा है. सोरेन ने कहा खेल जगत में एक नया आयाम के लिए अपना कदम बढ़ाने जा रहे हैं. मौके पर कल्पना सोरेन ने इस आयोजन के लिए हॉकी इंडिया फेडरेशन और झारखंड हॉकी का आभार जताया है. बता दें कि पहला मुकाबला दिल्ली एसजी पाइपर्स और ओडिशा वॉरियर्स के बीच खेला जायेगा. दर्शकों के लिए ये पूरी तरह से फ्री होगा.
धर, लीग में भाग लेने पहुंची दिल्ली एसजी पाइपर्स की कप्तान नवनीत कौर ने कहा, ‘‘हम बहुत उत्साहित हैं कि महिला एचआईएल आखिरकार शुरू हो रही है और हमें दिल्ली एसजी पाइपर्स से पहला मैच खेलने का मौका मिल रहा है. पूरी टीम कल अच्छे खेल की उम्मीद कर रही है. मेरा मानना है कि हम काफी युवा टीम हैं और लीग के आगे बढ़ने के साथ-साथ बहुत कुछ सीखने को मिलेगा.”
वहीं, ओडिशा वॉरियर्स टीम की कप्तान नेहा गोयल ने कहा ‘‘एचआईएल खिलाड़ियों के लिए बड़ी वित्तीय स्थिरता लाता है, खासकर उन लोगों के लिए जो अभी तक भारतीय टीम में शामिल नहीं हुए हैं. यह लीग निश्चित रूप से अधिक युवाओं को हॉकी को करियर विकल्प के रूप में देखने और अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित करेगी.”