गिरिडीह

आर्थिक तंगी से जूझ रही कराटे खिलाड़ी काजल को विधायक जयराम महतो ने दी मदद, अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लेंगी हिस्सा

Giridih : डुमरी विधानसभा क्षेत्र के योगीडीह गांव की रहने वाली काजल कुमारी, एक प्रतिभाशाली कराटे खिलाड़ी हैं, लेकिन लंबे समय से आर्थिक तंगी और जरूरी कराटे किट न होने के कारण वे प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले पा रही थीं।

तीन दिन पहले जब स्थानीय विधायक जयराम महतो को काजल की इस परेशानी की जानकारी मिली, तो उन्होंने अपने वेतन से आर्थिक मदद करते हुए काजल के लिए जरूरी कराटे किट की व्यवस्था कराई। अब काजल 28 अक्टूबर को प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी।

काजल का सपना है कि वह भारत के लिए मेडल जीतें और अपने गांव, परिवार और राज्य का नाम रोशन करें।

विधायक जयराम महतो ने कहा, “काजल जैसी होनहार बेटियों को देख मुझे अपना बचपन याद आता है। मैं हमेशा अपनी क्षमता के अनुसार ऐसे बच्चों के साथ भाई की तरह खड़ा रहूंगा। मेरी बहन काजल को ढेरों शुभकामनाएं। उम्मीद है वह गोल्ड मेडल जीतकर लौटेगी। संघर्ष जारी है… जोहार!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *