रांची में सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो (MLA Indrajit Mahat) के बड़े बेटे विवेक कुमार महतो ने सोमवार को आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. आत्महत्या करने के पीछे क्या वजह रही है अब तक पता नहीं चला. वहीं, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्यमार्टम के लिए भेजा. इसके साथ ही मामले की तफ्तीश में जुट गयी.
जनरल कंपटीशन की तैयारी कर रहा था विवेक
जानकारी के अनुसार विधायक इंद्रजीत महतो (MLA Indrajit Mahat) के बेटे की आत्महत्या की खबर के बाद विधायक इंद्रजीत महतो और उसकी पत्नी की तबीयत खराब हो गयी. बताया जा रहा है कि विवेक इंजीनियरिंग कर जनरल कंपटीशन की तैयारी कर रहा था. सूत्रों के अनुसार, विवेक महतो पिछले कुछ दिनों से अवसाद में चल रहे थे. उनका उपचार रांची के मेडिका अस्पताल में चल रहा था फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
पिता की तबीयत की वजह से स्ट्रेस में था विवेक
विधायक इंद्रजीत महतो (MLA Indrajit Mahat) का बड़ा बेटा विवेक अपने पिता की बीमारी की वजह से स्ट्रेस में था. विधायक इंद्रजीत महतो का हैदराबाद में इलाज चल रहा है. वे लंबे समय से वहां भर्ती हैं. बताया जा रहा है कि तनाव की वजह से विवेक ने यह कदम उठाया है. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि विवेक तनाव में था या नहीं.
हैदराबाद में दो साल से इलाजरत हैं विधायक
सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो पिछले दो साल से हैदराबाद में इलाजरत हैं. मधुपुर उपचुनाव में प्रचार के दौरान कोरोना संक्रमित हुए थे. जिसके बाद उनकी स्थिति गंभीर होती चली गयी. 12 अप्रैल 2021 को विधायक इंद्रजीत महतो को धनबाद के एशियन जालान अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
यहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने की सलाह दी. आक्सीजन लेबर भी नीचे आ गया था. इसके बाद 17 अप्रैल 2021 को एयरलिफ्ट कर हैदराबाद भेजा गया. तब से वे वहीं इलाजरत हैं.