धनबाद : वर्ष 2019 में कमला देवी से छेड़छाड़ के एक मामले में सोमवार को बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो धनबाद कोर्ट में पेश हुए. कोर्ट ने उनका बयान दर्ज कर मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख मुकर्रर कर दी.
कोर्ट से बाहर निकले विधायक ढुल्लू महतो धनबाद के पूर्व एसएसपी पर जमकर बरसे. उन्होंने पूर्व एसएसपी पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व एसएसपी ने राजनीति से प्रेरित होकर उनपर कई झूठे मुकदमे दर्ज कराए. उन्होंने कहा कि उन्हें कोर्ट पर पूर्ण विश्वास है. सारे झूठे मुकदमों से वे जल्द ही बरी हो जाएंगे.