सरायकेला : जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया के डीवीसी मोड़ के समीप स्थित मोक्ष फेज-दो सोसाइटी में गुरुवार की रात कुछ बदमाशों ने घुसकर उसके केयरटेकर राकेश कुमार सिंह पर जानलेवा हमला कर उसका अपहरण कर लिया.
बताया जाता है कि तीन से चार की संख्या में बदमाश मोक्ष सोसाइटी में प्रवेश कर गए और गाली गलौज करते हुए राकेश सिंह पर हमला कर दिया, जिससे राकेश सिंह का सर फट गया. उसके बाद बदमाशो ने उसका अपहरण कर अपने साथ लेकर चला गया और रात भर अपने साथ रखा.
शुक्रवार की सुबह इस मामले की जानकारी जब सोसाइटी के बिल्डर दीपक रंजन को मिली तो उन्होंने मामले की सूचना आदित्यपुर पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर सदलबल पहुंचे आदित्यपुर थाना प्रभारी नितिन कुमार ने मामले की पूरी जानकारी लेकर आरोपिताें की तलाश में जुट गए. पुलिस के दवाब में आकर आरोपी बाबू सरदार ने राकेश सिंह को लेकर वापस मोक्ष सोसायटी के पास आया. तत्पश्चात पुलिस ने घायल राकेश सिंहको इलाज के लिए अस्पताल भेजा.
इस मामले में पुलिस तीन आरोपिताें को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि विगत एक माह पूर्व अपराधी सन्नी सिंह के गुर्गों से बिल्डर दीपक रंजन के केयरटेकर राकेश सिंह का पानी को लेकर कुछ कहासुनी हुई थी. इसी के प्रतिशोध में बीती रात सन्नी सिंह के करीबी बाबू सरदार व अन्य सोसाइटी में जबरन प्रवेश कर राकेश सिंह पर हमला कर दिया. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी है.