
Ranchi : झारखंड सरकार के उत्पाद मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो की तबीयत अचानक बिगड़ गई. मिली जानकारी के अनुसार सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद उन्हें आनन-फानन में रांची स्थित एचईसी धुर्वा के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी भी मौके पर पहुंचे और पूरी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. अस्पताल प्रशासन के अनुसार योगेंद्र महतो की हालत स्थिर है, लेकिन उन्हें फिलहाल निगरानी में रखा गया है.