मंत्री शिल्पी का केंद्र पर झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप, यूरिया संकट के लिए जिम्मेदार ठहराया

Dhanbad : झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने शुक्रवार देर शाम धनबाद परिसदन में आयोजित एक प्रेस वार्ता में केंद्र सरकार पर झारखंड के प्रति सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया. वह धनबाद में संगठन सृजन अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची थीं.
केंद्र से नहीं मिल रहा अपेक्षित सहयोग
मंत्री तिर्की ने कहा कि किसी भी मामले में केंद्र सरकार से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है. उन्होंने बताया कि हाल ही में हुई जीएसटी परिषद की बैठक में झारखंड की समस्याएं उठाई गईं, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं मिला.
यूरिया संकट के लिए केंद्र जिम्मेदार
राज्य में चल रहे यूरिया संकट को लेकर कृषि मंत्री ने केंद्र को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि इस वर्ष झारखंड में अच्छी बारिश हुई है और खेती का रकबा भी बढ़ा है. लेकिन किसानों को अपेक्षित मात्रा में यूरिया नहीं मिल रहा है.
उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य को जितनी यूरिया मिलनी चाहिए थी, उससे कम मात्रा में यूरिया आवंटित किया है, जिससे किसानों को खासी परेशानी हो रही है।
भारत-पाकिस्तान-चीन संबंधों का पड़ रहा है असर
शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि यूरिया का आयात पाकिस्तान और चीन से होता है और इन देशों के साथ भारत के तनावपूर्ण रिश्तों का असर देश की खाद आपूर्ति पर पड़ रहा है.
