चतरा : राज्य के उद्योग व श्रम प्रशिक्षण एवं नियोजन मंत्री सत्यानन्द भोगता शनिवार काे दो दिवसीय दौरे पर चतरा पहुंचे. वे चतरा विधानसभा क्षेत्र के हंटरगंज प्रखंड कार्यालय में करमा पूजा के अवसर पर आयोजित परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया.
मंत्री ने लाभुकों के बीच अबुआ आवास, सर्वजन पेंशन, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मंईयां सम्मान योजना, छात्रवृत्ति वितरण योजना, साइकिल वितरण योजना आदि योजना के स्वीकृति पत्र का वितरण किया. साथ ही जेएसएलपीएस के महिला समूहों को करोड़ों रुपए का ऋण डमी चेक, श्रमिक सहायता योजना का डमी चेक, कीटनाशक दवाईयां, दिव्यांगों को इलेक्ट्रिक साइकिल आदि का वितरण किया. उक्त कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी निखिल गौरव, राजद जिलाध्यक्ष नवल किशोर यादव, जिला मंत्री प्रतिनिधि चन्द्रिका यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव, प्रखंड मंत्री प्रतिनिधि देवलाल यादव, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष चंद्रदेव यादव समेत कई गणमान्य मौजूद थे.