लोहरदगा : मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने जिले के कैरो प्रखंड के खरता में विधायक निधि से नवनिर्मित विवाह मंडप एवं दक्षिणी कोयल नदी के तट पर स्थित भोलेनाथ मंदिर के समीप सद्भावना मेला का उद्घाटन किया.
विकास कार्यों के साथ-साथ सामाजिक पारंपरिक आवश्यकताओं को पूरा करना हमारा लक्ष्य
इस मौके पर मंत्री ने कहा कि विकास कार्यों के साथ-साथ सामाजिक पारंपरिक आवश्यकताओं को पूरा करना हमारा लक्ष्य है. इसी उद्देश्य को लेकर कैरो प्रखंड के खरता ग्राम में ग्रामीणों की मांग थी कि विवाह मंडप का निर्माण कराया जाए, जिसे हमने प्राथमिकता के आधार पर निर्माण कार्य कर पूरा करने का काम किया. हमारा प्रयास है कि इस रमणीक स्थल का पर्यटन के रूप में विकसित किया जाए.
जतरा मेला से सामाजिक सद्भाव का विकास होता है
मंत्री ने कहा कि जतरा मेला से सामाजिक सद्भाव का विकास होता है. इससे सभी जातियों के लोगों के बीच सद्भाव बढ़ता है. साथ ही घर में सुख शांति एवं समृद्धि भी आती है. जतरा में समाज के हर वर्ग के लोग शामिल होकर खुशियां मनाते हैं. इस मौके पर बडी संख्या में लोग उपस्थित थे.