susil modi

मंत्री- अफसर की लड़ाई खुल कर सामने, तेजस्वी महीने- भर से विदेश में : सुशील मोदी

बिहार

पटना :  पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को कहा कि दो दिन की बरसात से शहरी इलाके में लोग जल- जमाव झेल रहे हैं,  दरभंगा मेडिकल कालेज बंद कर दिया गया, मरीज नाव से अस्पताल पहुंच रहे हैं और डिप्टी सीएम तथा कई विभागों के मंत्री तेजस्वी यादव एक महीने से विदेश में राहुल गांधी की तरह छुट्टियां मना रहे हैं.


गरीबों के मसीहा होने का नाटक करने वालों को गर्मी बर्दाश्त नहीं हो रही

सुशील मोदी ने कहा कि गरीबों के मसीहा होने का नाटक करने वालों को बिहार की गर्मी बर्दाश्त नहीं हो रही है. वे विदेश से ट्वीट कर रहे हैं और अब सीधे 10 जुलाई को विधान सभा सत्र के समय सदन में प्रकट होंगे. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव डीफैक्टो मुख्यमंत्री हैं, इसलिए नीतीश कुमार किसी भी महत्वपूर्ण मुद्दे पर निर्णय नहीं ले पा रहे हैं. वे मंत्री -अफसर टकराव के मूकदर्शक बने हुए हैं.

शिक्षा मंत्री व अवर सचिव एक- दूसरे को औकात बताने पर तुले

उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और विभागीय अवर सचिव एक- दूसरे को औकात बताने पर तुले हैं. मंत्री के आप्त सचिव को शिक्षा विभाग में घुसने पर पाबंदी लगा दी गयी और उनकी डाक्ट्रेट डिग्री पर सवाल उठा दिये गए. इतने अपमान के बाद तो शिक्षा मंत्री को खुद इस्तीफा दे देना चाहिए. पथ निर्माण और स्वास्थ्य जैसे बड़े विभाग तेजस्वी यादव से संभल नहीं रहे हैं. उनकी एक मात्र योग्यता लालू- राबड़ी का पुत्र होना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *