रांची : दिल्ली में संपन्न ओपन इंडियन इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में झारखंड के लिए पदक जीतने वाली बेटियों को झारखंड सरकार के पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने सम्मानित किया. सोमवार को डोरंडा स्थित अपने आवास पर मंत्री ने सभी खिलाड़ियों की हौसला आफजाई करते हुए फूलमाला पहनाया.
झारखंड की बेटियों पर गर्व है : मंत्री
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि झारखंड की बेटियां हर खेल में राज्य का नाम देश ही नहीं विदेशों में भी ऊंचा कर रही हैं. गांव- देहात की लड़कियों ने ताइक्वांडो में भी सिक्का जमाया है. हमें ऐसी बेटियों पर गर्व है. झारखंड सरकार खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने को लेकर अच्छा प्रयास कर रही है.
खिलाड़ियों के प्रति मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सजग
युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खिलाड़ियों को लेकर हमेशा सजग रहते हैं. खिलाड़ियों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसको लेकर हमेशा आला अधिकारियों से बात करते रहते हैं. नौकरी से लेकर खिलाड़ियों के सम्मान में कोई कसर नहीं छोड़ा जा रहा है. आगे भी सरकार खिलाड़ियों को लेकर अच्छा अच्छा काम करते रहेगी, ताकि खिलाड़ी राज्य का नाम हर जगह ऊंचा रख सके.
ताइक्वांडो चैंपियनशिप में झारखंड ने जीते हैं 13 पदक
बताते चलें कि दिल्ली में संपन्न ओपन इंडियन इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में झारखंड की खिलाड़ियों ने राज्य के झोली में 13 पदक डाले थे. सभी लड़कियां सरकारी स्कूल में पढ़ते हुए खेल में भी अपना जौहर दिखाया. इस मौके पर ताइक्वांडो कोच शकील अंसारी सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे.