रांची : बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के जयंती के अवसर पर रविवार को मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने रांची के डोरंडा स्थित पुराना हाई कोर्ट के समीप डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. इस दौरान झामुमो रांची जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम उपस्थित रहे और माल्यार्पण कर नमन किया.
मौके पर मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा बाबा साहेब की जयंती पूरे देश में मनाई जा रही है. इस पावन दिवस पर हमें ये संकल्प लेना है कि जो हमारा संविधान है वो पूरे दुनिया में अनूठा संविधान है. हम सभी हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्मों के लोगों को एक समान अधिकार इस संविधान ने दिया है. हमें ये संकल्प लेना है कि इस संविधान को अक्षुण रखना है, समतामूलक समाज की ओर आगे बढ़ना है. हमारे लोकतंत्र को कमजोर करने में कुछ ताकतें दिन रात लगी हुई है, उन ताकतों को हमे जवाब देना है.
झामुमो रांची जिलाध्यक्ष मुस्ताक आलम ने भीमराव अंबेडकर के जयंती के अवसर पर उनको नमन करते हुए कहा कि हम संकल्प लेते हैं कि इस संविधान को बचाने के लिए संविधान विरोधी ताकतों को जवाब देना है और सभी के हक अधिकार की रक्षा करना है.