Jagarnath Mahato

पंचतत्व में विलीन हुए मंत्री जगरनाथ महतो, राजकीय सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार

झारखण्ड बोकारो

बोकारो : दिवगंत मंत्री जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर बोकारो पहुंचने पर बड़ी संख्या में उनके शुभचिंतक उमड़ पड़े. दिवंगत मंत्री महतो का शुक्रवार को भण्डारीदाह समीप दामोदर नदी तट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया.

विधायक, नेता अधिकारी सहित कई लोगों ने दी विधानसभा में श्रद्धांजलि

शुक्रवार को मंत्री जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर लेकर काफिला बोकारो जिले के सीमा क्षेत्र में पेटवार स्थित चरगी घाटी पहुंचा. डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी चंदन झा, बोकारो विधायक विरंची नारायण, गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने शिक्षा मंत्री के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किए और उन्हें श्रद्धाजंलि दी.

इससे पहले आलरगो स्थित उनके निवास स्थान पर हिन्दू रीति रिवाज से पार्थिव शरीर को स्नान कर हल्दी चंदन का लगाकर अंतिम विदाई दी गई. पार्थिव शरीर को कंधा के सहारे दामोदर नदी का तट ले जाया गया जहाँ पर पुत्र राजू उर्फ अखिलेश कुमार ने मुखाग्नि दी. इस मौके पर भाजपा, झामुमो, कांग्रेस, राजद और भाकपा के जिला एवम् प्रखंड अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष सहित हजारों ग्रामीण उपस्थित थे. इससे पहले उनका शव पैतृक गांव अलारगो पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, पूर्व सांसद रविन्द्र कुमार पाण्डेय ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी.

शिक्षा मंत्री के अंतिम संस्कार में शामिल हुए झारखंड कांग्रेस प्रभारी

रांची  : राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे भी शामिल हुए. शुक्रवार को झारखंड कांग्रेस प्रभारी पांडे महतो ने दिवंगत जगन्नाथ महतो के पुत्र और अन्य परिवारजनों से मिलकर उन्हें इस दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया और संवेदना व्यक्त की. उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो विधायक कुमार जयमंगल सिंह, उमाशंकर अकेला, रामचंद्र सिंह, पूर्व मंत्री केशव महतो, कमलेश, सोशल मीडिया के इंचार्ज गजेंद्र सिंह मौजूद थे. इससे पूर्व झामुमो कार्यालय पहुंचकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने दिवंगत शिक्षा मंत्री के पार्थिव शरीर को नमन किया और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *